ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए वनडे कप्तान

Jyoti Sinha

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। चयनकर्ताओं ने इस बार बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं और अब वह वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि गिल को वनडे का कप्तान बनाने का फैसला 2027 विश्व कप को ध्यान में रखकर लिया गया है।इस बीच, श्रेयस अय्यर पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है।हार्दिक पांड्या बाहरटीम से जुड़ी सबसे बड़ी खबर यह है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों से बाहर रखा गया है। एशिया कप के दौरान लगी चोट के कारण वह इस दौरे में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में सिराज, नितीश कुमार रेड्डी, और ध्रुव जुरैल को वनडे टीम में जगह दी गई है। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Share This Article