U19 World Cup 2022: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से दी मात, इंग्लैंड से भिड़ेगी इंडिया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने विश्व कप में लगातार जीत के साथ अपना कारवां आगे बढ़ाती जा रही है। सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने दमदार अंदाज में जीता। भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 96 रन से हराया और मेगा इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ये आठवीं बार है और लगातार चौथी बार है, जब भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेगी।

अब तक खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के 7 फाइनल मैचों में भारत ने 4 जीते हैं और टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम है। पिछली बार भी भारत की टीम अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताबी मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अब भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम एक बार ये टूर्नामेंट जीत चुकी है।

U-19 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो इसमें भारत की टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हाई-वोल्टेज मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। हालांकि, टीम को शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन कप्तान यश ढुल ने शतक (110) जड़कर और उपकप्तान शेक रशीद ने 94 रन की पारी खेलकर भारत को संभाल लिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 96 रन से हार गई। अब ऑस्ट्रेलिया का सामना तीसरे स्थान के लिए अफगानिस्तान से होगा, जबकि भारतीय टीम शनिवार को एंटीगा में खेले जाने वाले महामुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

 

Share This Article