वंदे भारत ट्रेन में तकनीकी खराबी, डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर दो घंटे रुकी रही…

Patna Desk

रविवार को बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस तकनीकी खराबी के चलते करीब दो घंटे तक रुकी रही। यह ट्रेन देवघर से वाराणसी जा रही थी। स्टेशन से गुजरने के दौरान अचानक ट्रेक्शन तार से चिंगारी निकलने लगी, जिससे ट्रेन को तुरंत रोका गया।

जानकारी के अनुसार, विद्युत प्रवाहित ट्रेक्शन तार और ट्रेन के बीच संपर्क स्थापित करने वाला पेंटो रॉड खराब हो गया था। इस खराबी के कारण तार और रॉड के बीच से चिंगारी निकलने लगी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रोक दिया गया और रेलवे के अभियंत्रण विभाग की टीम ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया।गया स्टेशन पार करने के बाद ही ट्रेन में तकनीकी समस्या के संकेत मिलने लगे थे, लेकिन सोन नगर स्टेशन के बाद स्थिति और बिगड़ गई।

अंततः डेहरी स्टेशन पर रोककर मरम्मत की गई, जिसके बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हो सकी।यह वंदे भारत ट्रेन संख्या 22499 है, जो देवघर से वाराणसी के बीच संचालित होती है। इस घटना ने यात्रियों को असुविधा में डाला, हालांकि समय रहते तकनीकी टीम ने समस्या को हल कर दिया।

Share This Article