मंत्री बनते ही तेज प्रताप पहुंचे चिड़ियाघर, जू के बाघों की ली जानकारी, दुर्लभ जीवों का जाना हाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आए। पर्यावरण से उन्हें काफी लगाव रहा है। अपने घर में भी उन्होंने राजकीय पक्षी गौरैया के संरक्षण के लिए घोंसला लगवाया है। अपने आवास पर विदेशी नस्ल के कुत्तों के साथ ही घोड़े और गाय उन्होंने पाल रखे हैं। बुधवार को वे पटना चिड़ियाघर में दुर्लभ जीव-जंतुओं का हाल देखने पहुंचे।

तीन घंटे तक उन्होंने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया। चिड़ियाघर के बाघ सम्राट और बाघिन के शावकों केसरी, मगध, विक्रम और रानी से मुलाकात की। काफी देर तक उन्होंने बाघिन के स्वभाव, उसकी खासियत आदि के बारे में विस्तार से डायरेक्टर से जानकारी लेते रहे। उन्होंने खान-पान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। चिड़ियाघर में तेज प्रताप यादव ने शेर, जिराफ, हाथी आदि अन्य जानवरों को भी देखा।

Share This Article