तेजस्वी ने क्यों कहा नीतीश कुमार कैद में हैं, जानिए इसके पीछे की वजह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में जातिगत जनगणना पर जहां सर्वदलीय बैठक हुई और इसमें निर्णय लिया गया कि बिहार में जातिगत गणना की जाएगी। लेकिन जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत इधर कुछ ज्यादा ही गरमा गयी है। इसके साथ ही क्रेडिट लेने की सियासत भी काफी तेज हो गई है। महागठबंधन के बैनर के तले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के पंद्रह साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला।

उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार निकम्मी और लुटेरी है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ये आरोप भी लगा दिया कि नीतीश कुमार कैद में हैं। तेजस्वी यादव पर जातिगत गणना का मुद्दा उठने के बाद पहली बार जदयू आक्रामक हुई और आरोप लगाते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो ना तो किसी के दबाव में आते है और ना ही उन पर कोई दबाव डाल सकता है।

फिर उन्हें कैद में कौन रख सकता है। नीतीश कुमार सिर्फ विकास की राजनीति करते हैं और वो सिर्फ विकास के काम में लगे रहते हैं, जिसे बिहार के साथ साथ देश की जनता भी जानती है, इसे बताने की कोई जरुरत नहीं है।

Share This Article