कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव प्रचार के दौरान जमकर बरसे तेजस्वी, कहा-16 साल से एनडीए सरकार होने के बावजूद कुशेश्वरस्थान की दुर्गति है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की 2 सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार गणेश भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वह कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की कई पंचायतों जैसे कुशेश्वर स्थान यादव टोला, धौबालिया चौक, बिशुनिया, पकड़िया , कारगिल चौक में चुनाव प्रचार के क्रम में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

तेजस्वी यादव बार बार मतदाताओं को स्मरण करवाते रहे कि 16 साल से यहां सत्तारूढ़ गठबंधन का ही विधायक रहा और 16 साल से राज्य में उनकी ही सरकार है। सांसद भी NDA का ही है और केंद्र में भी NDA की ही सरकार है, इसके बावजूद कुशेश्वरस्थान की ऐसी दुर्गति है। कुशेश्वरस्थान की जनता ने NDA गठबंधन पर इतना विश्वास किया, इतने अवसर दिए पर सत्तासुख भोग रहे NDA ने इन्हें क्या दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों से विधानसभा में सड़कों का कोई काम नहीं हुआ है।

उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि ये उपचुनाव भी इसीलिए हो रहे हैं कि 16 साल से सत्ता में जमी यह सरकार पूरे बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं को इतना भी नहीं सुधार पाई कि किसी भी अस्पताल में अपने विधायकों का इलाज करवा पाए, आम आदमी की तो बात ही छोड़ दें। यहां जेडीयू उम्मीदवार की क्या छवि है और वो किन-किन कार्यों में संलिप्त है यहाँ कि न्यायप्रिय जनता सब जानती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें ज्ञात है कि प्रशासन और जेडीयू के लोग यहाँ क्या-क्या कर रहे है। कुशेश्वर स्थान की महान जनता ने संकल्प ले लिया है कि अबकि बार जनविरोधी एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है।

Share This Article