तेजस्वी यादव ने किसानों के बहाने किया NDA पर हमला, कहा – “किसान विरोधी एनडीए सरकार को हटा कर ही दम लेंगे”

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। देश भर में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का आज आठवां दिन हैं और कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एक बार एनडीए सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में और किसान विरोधी काले कानून के विरुद्ध कल बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद और महागठबंधन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. पूंजीपरस्त इस किसान विरोधी एनडीए सरकार को हटा कर ही दम लेंगे.

दरअसल, बुधवार को देश भर में कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस का आह्वाहन किया था, जिसमें आरजेडी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. बिहार के हाजीपुर समेत अन्य जिलों में सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ता और नेता कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करते दिखे. आरजेडी के अलावा सीपीआई और सीपीआई-एमएल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया.

बता दें कि, कृषि कानून को लेकर विपक्ष और देश भर के किसानों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है. ऐसे में किसान लगातार कानून को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली से सटे राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कानून वापसी की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ऐसे में किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए विपक्ष भी उनके समर्थन में उतरी है और प्रदर्शन कर रही है.

 

शुभांगी प्रिया की रिपोर्ट

Share This Article