NEWSPR डेस्क। रोहतास में पुल चोरी का मामला अब सियासी गलियारों में भी शोर मचा रहा। चोरों ने खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताते हुए जो 60 फीट लंबा पुल चोरी किया। उसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जब यहां सरकार की चोरी हो सकती है तो फिर पुल की क्या औकात है।
तेजस्वी ने लिखा है कि 45 वर्ष पुराने पांच सौ टन वजनी लोहे के पुल को 17 वर्षों की भाजपा-नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लुटवा दिया। चोर गैस कटर, जेसीबी, सैकड़ों मजदूरों के साथ आए और पुल को उखाड़ ले गए। तेजस्वी ने तंस कसते हुए लिखा है कि चोर, बिहार में जनादेश चोरी कर बनी एनडीए सरकार से प्रेरित हैं। वे कह रहे हैं कि जब बीजेपी ओर नीतीश जी बिहार में सरकार चुरा सकते हैं तो पुल क्या
बता दें कि कुछ रोज पहले ही रोहतास में चोरों ने चोरी का अजीब नमूना पेश किया था। आदर्श ग्राम अमियावर के पास आरा मुख्य कैनाल पर आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले लोहे का 60 फीट लंबा पुल चोरी हो गया। सिंचाई विभाग का कर्मी बताते हुए जेसीबी, ट्रक लेकर पहुंचे चोर ने और गैस कटर से काटकर साठ फीट लंबे, दस फीट चौड़े व 12 फीट ऊंचे पुल को दिन के उजाले में गायब कर दिया। इस घटना से लोग भी अचंभित हैं। वहीं जब यब बात प्रशासन को पता चली तो वह भी चौंक उठे। फिलहाल इस मामले की छानबीन जारी है।