NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी के नाम पर जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस शराबबंदी के नाम पर ज्यादती कर रही। किसी भी शादी समारोह में कायदे से कार्रवाई करने के बजाय जबरदस्ती का शक्ति प्रदर्शन कर रही। बता दें कि मोतिहारी के किसी होटल में चल रहे शादी समारोह के दौरान पुलिस छापेमारी करने पहुंची। एक कमरे के बाथरूम में महिला नहा रही थी। तब छापेमारी के नाम पर पुलिस ने महिला को टॉवल में ही बाहर आने को बोला वो भी बिना किसी महिला फोर्स के।
इस मामले को लेकर तेजस्वी ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि होटलों में कार्रवाई करवा रहे। लेकिन वास्तव में शराब कहां से आ रहा इसका सोर्स क्य़ों नहीं निकलवा रहे। बॉर्डर पर कार्रवाई होने के बावजूद भी शराब आना जाना नहीं रुक रहा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की कई सवाल है सरकार से। वह जवाब चाहती है। हर अधिकारी और मंत्री के यहां नल से जल नहीं अब धन योजना बन गया है।
बिहार बेरोजगारी में पलायन कर रहा है। शिक्षा बदहाल है स्वास्थ सेवा बदहाल है बेमिसाल नहीं बदहाल 16 साल है बेमिसाल नहीं है। क्या किया है नीतीश कुमार ने अपने 16 या 15 साल के कार्यकाल में जनता को इसका जवाब दें।