बोचहां उपचुनाव में जीत के बाद तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- नीतीश जी को जीत की सबसे ज्यादा खुशी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बोचहां उपचुनाव में जीत के बाद राजद में जस्न का माहौल है। पार्टी ने भाजपा और जदयू को करारी शिकस्त दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जनता की जीत है। इस जीत का तेजस्वी यादव ने वह चाहा की जनता को धन्यवाद दिया है और साथ ही साथ तेजस्वी ने कहा है कि इस जीत से बीजेपी और उसके साथी संबंधियों को जनता ने तमाचा जरा है।

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इस जीत से तो सबसे ज्यादा खुशी नीतीश जी को है। जिस तरीके से तमाम ताकतों का इस्तेमाल करने के बाद भी हम लोग वहां 35 हजार से ज्यादा अंतराल से उस चुनाव को जीते हैं। यह बताती है कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने सरकार को डंडा मारने का काम किया है सबक सिखाने का काम किया है। थाना, ब्लॉक में जाकर देखिए जल्दी काम ही नहीं होगा। लोग इस सरकार से ऊब चुके है। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिहार की जनता ने राजद पर भरोसा जताया है। यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है इस पर हमलोगों को काम करना है सबकों सम्मान, सबकों अधिकार देने का काम करेंगे

बता दें कि उपचुनाव में दोनों दलों ने पैंतरा बदला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सीट गंवानी पड़ी। जहां अमर पासवान को मिले 82562 वोट, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले।

Share This Article