NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष विदेश दौरे के बाद आज पटना पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उन्होंने लालू यादव पर हुए CBI रेड को लेकर बड़ी बात कह दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग बचपन से ऐसे रेड देखते आ रहे हैं। जब तक देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ केंद्र की सरकार इस तरीके से दुरुपयोग करेगी तब तक हमारे ऊपर छापे पड़ते रहेंगे।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि जदयू और आरजेडी के नजदीक आने से क्या इस तरीके की रेड सीबीआई और ईडी कर रही है। इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह महज काल्पनिक बातें हैं। नीतीश कुमार से अपनी नजदीकियों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह मुलाकात जातीय जनगणना को लेकर थी और जातीय जनगणना मेरा ही प्रस्ताव था। जिसके बाद हम लोग प्रधानमंत्री मोदी से मिलने गए थे।
वहीं राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि पार्टी की तरफ से इसकी घोषणा कल की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष इसकी घोषणा करेंगे। पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में न होने की वजह को बताया कि उस वक्त उन्होंने अपना समय किसी और मीटिंग के लिए दे रखा था। इसी वजह से एलिमेंट्री बोर्ड की बैठक में वह शामिल नहीं हो पाए। उसके बाद वह लंदन के लिए अपने कार्यक्रम में चले गए थे। अब वह आए हैं और कल की घोषणा पार्टी के तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर की जाएगी।