NEWSPR डेस्क। पटना में आड तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर फिर से निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने यूपी मॉडल पर बोल बोलते हुए कहा बीजेपी को अबतक क्या बिहार में सर्कस मॉडल लगता था। बिहार की जनता को तो सर्कस मॉडल लग ही रहा है। यूपी मॉडल क्या है आजतक समझ मे नहीं आया। बुलडोजर चलाना ही अगर यूपी मॉडल है तो बेरोजगारी पर बुलडोजर क्यों नही चलाते।
योगी जी बेरोजगारी , क्राइम और भ्रष्टाचार पर भी बुलडोजर चलाएं न और नीतीश कुमार भी। वहीं उन्होंने चिराग पासवान के बंगला खाली करवाने पर कहा कि रामविलास पासवान अंतिम समय तक बीजेपी के साथ रहे। बीजेपी ने हनुमान के ही बंगले में आग लगा दी है। ये बीजेपी के साथ ही खड़ा रहने का परिणाम हुआ कि भाजपा ने उनके बंगले में ही आग लगा दी।
बता दें कि सरकार ने लोकसभा सांसद चिराग पासवान को उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान को आवंटित बंगले से बेदखल कर दिया है। एक समय था जब लालू यादव ने रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा था। वहीं इसपर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बंगला खाली करवाने से पहले ही पार्टी में आग लगा चुकी थी। लोजपा के तमाम नेताओ को तोड़कर अलग कर दिया, इस पर चिराग ही जबाब देंगे कि अब वो क्या करेंगे।