कृषि कानूनों के प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी यादव की नीतीश सरकार को खुली चुनौती, कहा – “रोक सको तो रोक लो”

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। किसान विरोधी कानून के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के नेता आज पटना में धरना प्रदर्शन करने वाले थे। प्रदर्शन के लिए सभी नेता सुबह गांधी मैदान में एकत्रित हुए थे। हालांकि, धरना प्रदर्शन से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष संकल्प लेने वाले थे, लेकिन पटना जिला प्रशासन ने उन्हें इस बात की अनुमति नहीं दी. वहीं, कई नेताओं को मैदान बाहर निकाल दिया।

 

जिसके बाद आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गाँधी मैदान के गेट नंबर-4 पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और साथ ही ये भी कहना शुरू कर दिया तेजस्वी से डर गए नीतीश कुमार, गांधी मैदान को किया गया सील और साथ ही ये भी नारे लगाए कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को बनाना चाहती है गुलाम, नहीं मानेंगे राजद नेता। हालांकि आपको बता दे कि मजिस्ट्रेट ने तेजस्वी सहित राजद नेताओं को चेताया और उनसे कहा की वे जल्द ही इस प्रदर्शन को खत्म करें साथ ही कोविड 19 के गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए प्रदर्शन खत्म करने कि भी अपील की।

अब इसी बीच राजद विधायक चेतन आनंद ने कहा कि नीतीश की सरकार तानशाही कर रही है। गांधी मैदान गेट नम्बर 4 पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के कारण गेट नम्बर 4 के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई हैं और साथ ही लाउड स्पीकर को भी बंद कराया गया।

हालाँकि आरजेडी कार्यकर्ताएं जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और गांधी मैदान गेट नम्बर 4 का ताला भी तोड़ दिया। जिसके बाद अब तेजस्वी यादव प्रदर्शन में शामिल होने गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां आने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार खुली चेतावनी दे हैं और कहा की अगर नीतीश कुमार प्रदर्शन रोक सकते हैं तो रोक ले।

आपको बता दे कि देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का हौसला दिन पर दिन बुलंद होता नजर आ रहा है। जिसको लेकर केंद्र सरकार लगातार बैठक कर रही हैं।

 

Share This Article