NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से लगाये गये आरोप और सीबीआई की कोर्ट में दी गई अर्जी का असर दिखने लगा है। सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी यादव को तलब किया है। तेजस्वी यादव 18 अक्टूबर यानि कल कोर्ट में हाजिर होंगे। राजद से जुड़े सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उसके बाद दिल्ली के साउथ एवेन्यू में स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हाजिर होंगे।
आपको बता दें कि तेजस्वी के खिलाफ कोर्ट में जो भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है, उसमें वे जमानत पर बाहर हैं। हाल में सीबीआई ने तेजस्वी की जमानत को खारिज करने का आवेदन कोर्ट को दिया था। उसके बाद कोर्ट की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उन्हें हाजिर होने के लिए आदेश दिया था। गत महीने 17 तारीख को सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं तेजस्वी के बाहर रहने को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
संजय जायसवाल ने कहा था कि तेजस्वी की जमानत याचिका खारिज करने का आवेदन सही है। तेजस्वी यादव बाहर रहकर जांच अधिकारियों को धमका रहे हैं। उसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। उधर, एजेंसी ने भी तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव सीबीआई के अधिकारियों और उनके परिजनों को धमकी दे रहे हैं। जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीबीआई ने कहा था कि तेजस्वी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर और जनसभा कर अपने खिलाफ चल रही जांच को रोकने की बात कही थी। उन्होंने देश के कानून का मजाक उड़ाया और उसे नीचा दिखाने की कोशिश की। इसी आरोपों का वर्णन करते हुए सीबीआई ने कोर्ट से तेजस्वी की जमानत को रोकने की गुहार लगाई थी।
साउथ एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के आवेदन पर विचार करने के बाद तेजस्वी को हाजिर होने का आदेश दिया था। तेजस्वी यादव पर जांच को प्रभावित करने के अलावा अपने पावर का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया गया था। यदि कोर्ट इस मामले को गंभीरता से लेती है, तो तेजस्वी यादव की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।