चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी को याद आई रचेल, बोचहां में मंच पर पत्नी को लेकर कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सभाओं का सिलसिला जारी है। सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को तेजस्वी यादव महागठबंधन उम्मीदवार अमर पासवान के पक्ष में प्रचार करने के लिए बोचहां पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा संबोधित की। बोचहां में सभा संबोधित करने के दौरान तेजस्वी ने पहली बार खुले मंच से अपनी पत्नी रेचल गोडिन्हो अका राजश्री की जाति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बोचहां से महागठबंधन उम्मीदवार अमर पासवान और उनमें काफी समानता है। उन्होंने कहा कि जैसे मैंने क्रिश्चियन से शादी की है, वैसे ही अमर ने भी सिख से शादी की है। उन्होंने कहा कि हमलोग सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं।

वहीं इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से विशेष राज्य का दर्जा, 19 लाख रोजगार, महंगाई को लेकर प्रदेश की नीतीश सरकार पर भी साधा निशाना। जबकि मुकेश साहनी प्रकरण पर भाजपा को दोषी करार देते हुए कहा कि बीजेपी की नीति यूज एंड थ्रो वाली है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article