NEWSPR डेस्क। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच मतभेद खत्म नहीं हो रहा है। तेजप्रताप ने एक बार फिर भरी सभा में जगदानंद सिंह को जलील किया है। जगदानंद सिंह को हिटलर बताया और कहा कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती।
दरअसल रविवार को छात्र राजद की बैठक हुई है। बैठक को तेजप्रताप यादव संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भरी सभा में तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधा और कहा कि हमारी पार्टी का कोई भी कार्यक्रम हो उसमें सिस्टम बनाया जा रहा है> जैसे कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद जी है, वे भी पूरा सिस्टम बना रहे हैं, हिटलर की तरह बोलेंगे, सब जगह जाकर के.
तेजप्रताप यादव यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि पहले जब वे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आते थे और अब आते हैं तो जमीन आसमान का फर्क नजर आता है। पहले पार्टी कार्यालय का गेट खुला रहता था, जब मेरे पिता जी यहां रहते थे तब। जब हमारे पिता जी को विरोधी लोग फंसा कर जेल भेज दिया, तो तब से कुछ लोग अपना मनमानी करना शुरू कर दिये हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि किसी की मनमानी नहीं चलने देंगे. कुर्सी किसी की बपौती नहीं है। कुर्सी किसी का नहीं रहा।