नशेड़ियों का आतंक, नशा करने से मना करने पर वृद्ध को जमकर पीटा

Patna Desk

भागलपुर जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ राज्य सरकार लगातार मुहिम चला रही है, वहीं नशेरियों का आतंक जारी है. भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक दरवाजे पर बैठकर स्मैक पीने से मना करने पर नशेड़ी नाराज़ हो गये.

इसके बाद तीन चार के संख्या में नशेड़ियों ने दिनदहाड़े सामूहिक रूप से वृद्ध की पिटाई कर दी. इस दौरान वृद्ध बुरी तरह चोटिल हो गया. ग्रामीणों की माने तो यह घटना काफी निंदनीय है. इस घटना की पुरी जानकारी वृद्धि ने पुलिस को दे दी है. वृद्ध इस घटना के बाद डरे हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Share This Article