भागलपुर,बाईपास थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक चरम सीमा पर है पिछले कई महीनो से लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और आसानी से बचकर निकल जाते हैं यूं तो कहा जाए की चोर बायपास थाने कि पुलिस से 100 कदम आगे चल रही है बैजानी राजपूत टोला गांव के निवासी रामबदन सिंह के घर के गुहाल से दो गाय एक गोरु चोरी हो गई.
जिसकी कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए है रामबदन सिंह ने चोरी की शिकायत लिखित आवेदन बाईपास थाने को दी.आपको बताते चलें कि पिछले महीने बुधवार बैजानी गांव निवासी रिंकू झा के घर से भी चोरों ने सुने घर का ताला तोड़ कैश समेत अन्य बेशकीमती सामान जिसकी अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रुपए थी, चोर लेकर चले गए और अब तक चोर बाईपास पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है अब देखने वाली बात यह है कि आखिर बाईपास पुलिस चोर को कब तक पकड़ पाती है आखिर कब तक चलेगा चोर पुलिस का खेल या फिर आवेदन सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह जाएगी स्थानीय लोगों का कहना है कि चाय की दुकान पर शाम ढलने से सुबह होने तक सिर्फ चोर, पासर व नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है.अगर जल्द ही इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम नहीं लगाया गया तो ऐसे में कोई भी अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आएंगे।