NEWSPR डेस्क। मणिपुर में आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला किया। जिसमें कमांडिंग ऑफिसर समेत उनके परिवार और सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस हमले में 7 लोग शहीद हो गए हैं। आतंकवादियों ने कमांडिग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी हत्या कर दी है। इस हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”बता दें कि मणिपुर में आतंकवादियों ने मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमला किया है। जिसमें 7 लोग शहीद हो गए हैं।
आतंकियों ने कमांडिग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी हत्या कर दी है। इस हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनका परिवार और 7 जवान शहीद हो गये हैं। वहीं इसके पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।