‘थामा’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम — 9 दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा!

Jyoti Sinha

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ताज़ा फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज़ के बाद से ही सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा दिया है।
21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई मैडॉक फिल्म्स की यह मूवी अब आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है।
हॉरर, ह्यूमर और रोमांस के इस अनोखे मिश्रण ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है।

9 दिनों में 101.78 करोड़ रुपये की कमाई

‘थामा’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की मजबूत ओपनिंग की थी — जो इस साल आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी शुरुआत साबित हुई।
नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 101.78 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट के अनुसार) पहुंच गई है।
दर्शक फिल्म की सुपरनैचुरल-रोमांटिक कहानी, शानदार विजुअल्स और हल्के-फुल्के ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (9 दिन):

दिनकमाई (करोड़ रुपये)
Day 124.00
Day 218.60
Day 313.00
Day 410.00
Day 513.10
Day 612.60
Day 74.30
Day 85.75
Day 90.43 (Early Report)
कुल101.78 करोड़ रुपये

कहानी में मिस्ट्री, रोमांस और फैंटेसी का तड़का

फिल्म की कहानी टीवी रिपोर्टर आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है,
जो दोस्तों के साथ ट्रेकिंग ट्रिप पर निकलता है।
वहीं पहाड़ों के बीच उसकी मुलाकात होती है रहस्यमयी ताड़का (रश्मिका मंदाना) से,
जो एक जादुई ताकतों से घिरी हुई महिला है।
इसी बीच एक प्राचीन वैम्पायर कबीले का मुखिया यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) कहानी में एंट्री लेता है,
और इसके बाद आलोक की जिंदगी में एक अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है।

फैंस बोले — ‘थामा’ है मस्ती, मैजिक और मिस्ट्री का परफेक्ट ब्लेंड!

सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म को “फैंटेसी और फन का शानदार कॉम्बिनेशन” बताया है।
आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री, नवाजुद्दीन का तीखा किरदार और हॉरर के साथ ह्यूमर का मिश्रण
इस फिल्म को बाकी फिल्मों से अलग बनाता है।

Share This Article