बिहार में 2021 की सबसे बड़ी लूट, HDFC बैंक से एक करोड़ की लूट, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उड़े होश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार अनलॉक होते ही अपराधी अपना कारनामा दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो गया है। अपराधियों को पुलिस से डर का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है. और यही वजह है कि बिहार में आये दिन हत्या, लूट, चोरी, स्नैचिंग, किडनैपिंग जैसे कई संगीन मामले आ रहे है। इसी कड़ी में वैशाली के जलवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।

जहां एचडीएफसी बैंक मैं अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि एचडीएफसी की शाखा से तकरीबन एक करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जब सुबह 10 बजे के करीब बैंक खुलते ही बैंक कर्मी जैसे ही बैंक में पहुंचे अपराधी बंदूक की नोक पर बैंक के अंदर घुस आए और लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर यह पुस्टि नहीं हो पाया है कि लूट की रकम कितनी है लेकिन शुरुआती खबरों के मुताबिक यह करीब एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हांथ पैर फूलने लगे और मौके पर पहुंचे कर जांच शुरू कर दी है।

वही आसपास में लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है। फिलहाल सभी बोर्डरों पर नाकेबंदी कर दी गई है और सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है।

Share This Article