NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में इन दिनों ठगी करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है, जहां एक युवक दुकानदारों से ठगी करता था. हालांकि, दुकानदारों ने एकजुट होकर उसे पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक, वह दुकानदारों से करोड़ों की ठगी करता था. विभिन्न दुकानों में जा जाकर चंद पैसे देकर लाखों की खरीदारी करता था. उधार में लाखों रुपए खरीदारी करने वाला यह ठग बाद में पैसे नहीं देता था. इसी क्रम में देर शाम दुकानदारों ने इस ठग को पकड़ लिया और पाटलिपुत्र थाना ले गए.
लेकिन, पुलिस काफी देर तक दुकानदारों को बैठाए रखी। पाटलिपुत्र पुलिस का रवैया टालमटोल का देख और 4 घंटे तक थाने में बैठा कर कोई कार्रवाई नहीं करते देख दुकानदारों ने मीडिया कर्मियों को सूचना दी. बाद में जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तब दुकानदारों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई. बताया जाता है कि इस शातिर ठग ने दुकान कई दुकानदारों को 1 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाया है. फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पटना में उधार खाने वाले इस ठग के पकड़े जाने के बाद काफी देर तक इंद्रपुरी इलाके में अफरा-तफरी मची रही.