चार दिन से लापता चालक की मिली लाश, परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में चार दिनों से लापता धनंजय दास का शव गंगा नदी किनारे से बरामद किया गया। बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के पास मिले शव की पहचान इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित हरिजन टोला का रहने वाला था। धनंजय दास भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड गेट के सामने सड़क किनारे मोची का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.

परिजनों के अनुसार, धनंजय रोज की तरह दुकान खोलने के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो दुकान पहुंचा और न ही वापस घर लौटा काफी देर तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उनकी खोजबीन की. लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद बुधवार को इशाकचक थाना में धनंजय दास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी उनकी गुमशुदगी की तस्वीर और जानकारी साझा कर मदद की गुहार लगाई थी। इसी बीच बीत रात एक अज्ञात व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर सूचना दी कि बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी घाट के पास गंगा नदी में एक शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पहुंचे शव की पहचान की. फ़िलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पुरे मामले की जुट गई है.

Share This Article