भागलपुर,ईशकाचक थाना बूड़ीया काली मंदीर और बैसीपूल के बिच से काफी हृदय विदारक घटना सामने आई है, चाय वाले गोपाल चौधरी जो बरसों से चाय का व्यवसाय किया करता था वह अपने चाय के गुमटी के नीचे सोता था अचानक जब उसकी पत्नी उसे ढूंढने लगी तो वह नहीं मिला सुबह उसके शव को नाले में देखा गया,बता दे की चाय वाले गोपाल को 6 बेटिया है पहले वह रेलवे के जमीन पर रहा करता था जिसे रेलवे पुलिस ने वहां से हटा दिया था तब से यहीं पर चाय का व्यवसाय कर अपने परिवार का गुर्जर वर कर रहा था.
गोपाल को 6 बेटियां हैं जिसके चलते आसपास के लोग ताना और छिटाकशी भी किया करते थे । गोपाल का शव नाले में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं घटनास्थल पर पुलिस जाकर शव को अपने के कब्जे में कर लिया है । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है गोपाल अपने पीछे अपनी पत्नी और छः बेटियों को छोड़कर चला गया मृतक की पत्नी परमा देवी ने बताया कि हर दिन की तरह सुबह में चाय दुकान पर चाय बेचते थे और चाय गुमटी के नीचे ही रहते और सोते थे जब हम सुबह उनको खोजने आए बहुत खोजबीन किया मगर पता नहीं चल पाया बाद में पता चला कि बगल के ही नाले में गिरने से उनकी मौत हो गई है अभी भी उनकी मौत एक सनसय बना हुआ है, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।