बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, सहरसा से दिल्ली जा रही महालक्ष्मी ट्रेवल्स, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, शराब के नशे में था बस चालक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा से दिल्ली जा रही बस मोतीहारी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे बस पर सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए है। घटना देर रात की है। यात्रियों से भरी महालक्ष्मी ट्रेवल की बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी इसी दौरान कोटवा थाना के माधो बेलवा में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई।

बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानिए ग्रामीण मौके पर पहुँचकर बस के अन्दर फँसे यात्रियों को बाहर निकाला। स्थानिए ग्रामीणों ने बस यात्रियों को भोजन करवाया। इस दौरान प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने लगभग तीन घण्टे तक एनएच 28 को जाम भी कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि कोटवा थाना मौके पर देर से पहुँची और एक किरान को बुलाया गया जिस वजह से बस पानी से बाहर नही निकल सका।

लोगो की नाराजगी के बाद लगभग दो बजे दूसरा किरान भी मौके पर पहुँचा और दोनों किरान की मदद से बस को पानी से बाहर निकाला गया। बस चालक नशे में था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article