NEWSPR DESK: खबर पटना सिटी के मंगल तालाब से आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंगवाक पर निकले शख्स को कार ने रौंद दिया है. जिसे लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. बताया जा रहा है कि घायल युवक मॉर्निंगवाक कर रहा था. तभी अचनाज तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ा दिया. जिसे बहुत मुश्किल से कार के नीचे से निकाला गया, और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए NMCH भेजा जा रहा था. लेकिन परिजनों ने बेहतर इलाजे के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सको ने घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई है. पुलिस ने युवक की पहचान इलाके के रहने वाले गोविन्द कनोडिया के रूप में किया है. दुर्घटना के बाद मॉर्निंगवाक करने वाले लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है. लोगो ने पुलिस प्रशासन से मंगल तालाब पर कार और बाइक सीखने वाले लोगों पर लगाम लगाने की मांग की है.
पटना से रजनीश की रिपोर्ट