भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मे भाई ने ही अपनी बहन के घर का ताला तोड़ कर स्कूटी समेत लाखों का जेवरात चुरा कर फरार मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है … जी हाँ हम बात कर रहे है बहादुरपुर के श्रेया रानी की जिसके घर से उसके ही भाई नितिन कुमार निर्मल ने जो पेसे से टीचर है वो अपनी बहन के घर का ताला तोड़ कर स्कूटी समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो था . यही नही नितिन ने अपनी बहन के घर का बिजली पानी का कनेक्शन भी काट दिया.
जिसके बाद पीड़िता श्रेया रानी ने अब इन्साफ के लिए आईजी का दरवाजा खटखटाई है दरअसल इस मामले को लेकर औद्योगिक थाना जीरोमाइल उदासीन रवाईया अपनाये हुए है जिसके बाद पीड़ित परिवार आईजी का दरवाजा खटखटाइ है.बाहरहाल अब देखना यह होगा की कब पीड़िता को इन्साफ मिलता है.