सड़क पर एक तरफ पड़ी थी लाश, तो दूसरी ओर घायल कराह रहे थे, मदद की बजाय लोगों ने लूट लिया सारा सामान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सड़क पर एक तरफ लाश पड़ी थी, दूसरी ओर घायल कराह रहे थे, मदद करने की जगह गांव के लोग सामान लूट कर भाग निकले। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना है सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंतोपोखर के पास की। यहां पर एक कमांडर जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सड़क हादसा देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के बजाय उनके साथ जमकर लूटपाट की। घायलों के आधे से अधिक सामान आसपास के गांव वाले लेकर भाग गये।

मैड़वा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के एक परिवार के 11 लोग मुंबई जाने के लिए सीवान रेलवे स्टेशन के लिए तड़के निकले थे। जीप में सवार लोगों का कहना है कि रास्ते में उनकी जीप के आगे एक ट्रक था और पीछे भी एक ट्रक था। ट्रक वाला जान-बूझ कर पीछे से साइड के लिए दबाव बना रहा था। इसी बीच उनकी जीप साइड देने के दौरान में गड्‌ढे में गिर गयी। इससे मौके पर ही पंचदेव सिंह की मौत हो गयी और कई लोग जख्मी हो गये।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण पीड़ित परिवार को मदद करने के बजाय उनके साथ लूटपाट करने लगे। घटनास्थल के पास के गांव वाले दुर्घटनाग्रस्त परिवार के आधे से अधिक सामान लूट कर मौके से फरार हो गये। घायलों में पिंकी कुमारी, छोटे लाल, बृजकिशोर सिंह शामिल हैं, जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है।

सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और लूटपाट करनेवाले लोगों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। घायलों में से एक को पटना रेफर किया गया है।

Share This Article