बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना का समय नज़दीक आ गया है। मुंगेर जिले की तीनों सीटों — मुंगेर, तारापुर और जमालपुर — के लिए 14 नवंबर को डीजे कॉलेज में मतगणना की जाएगी। जिले में माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है। जैसे-जैसे मतगणना का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों और समर्थकों में रोमांच और बेचैनी बढ़ती जा रही है।
जीत का दावा और जश्न की तैयारियां शुरू
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे हैं। कई उम्मीदवारों ने मतगणना से पहले ही जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने लड्डू और फूल मालाओं के थोक ऑर्डर दे दिए हैं। दुकानदारों को एडवांस बुकिंग मिल चुकी है, जिससे साफ है कि उम्मीदवार किसी भी सूरत में “विजय उत्सव” मनाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते।
मिठाई और फूल कारोबारियों की बढ़ी मांग
चुनावी जोश का सबसे ज़्यादा असर मिठाई और फूल व्यापारियों पर पड़ा है। शहर के कई मिठाई दुकानदारों ने बताया कि बुधवार शाम से लड्डू के बड़े-बड़े ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। मांग इतनी अधिक है कि कई दुकानों पर रातभर तैयारी जारी है।
वहीं, फूल व्यवसायी भी खुश हैं — गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा की मांग चरम पर है। एक दुकानदार ने बताया, “इस बार नेताओं ने पहले से ही फूलों की बुकिंग करा ली है, खासकर गेंदा फूल की, क्योंकि मालाओं और सजावट दोनों में इसका इस्तेमाल होता है।”
मतगणना केंद्र पर पुख्ता इंतज़ाम
प्रशासन ने मतगणना के लिए डीजे कॉलेज में सभी सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियां पूरी कर ली हैं। ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना हॉल तक लाने और परिणाम जारी करने की पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
मतगणना केंद्र पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अप्रिय घटना से बचा जा सके। सुबह से ही राजनीतिक दलों के एजेंट और कार्यकर्ता स्थल पर पहुंचना शुरू कर देंगे।
कल तय होगा किसके सिर सजेगी विजय माला
अब सबकी निगाहें कल की मतगणना पर टिकी हैं, जब ईवीएम के नतीजे यह स्पष्ट करेंगे कि मुंगेर, तारापुर और जमालपुर की जनता ने किसे चुना है।
एक ओर विजेताओं के लिए लड्डू और मालाओं का पर्व तैयार है, तो दूसरी ओर हारने वालों के लिए इंतजार और सबक की रात आने वाली है।
मुंगेर जिले के ये नतीजे न सिर्फ स्थानीय राजनीति की दिशा तय करेंगे, बल्कि बिहार की अगली सरकार के समीकरण में भी अहम भूमिका निभाएंगे।