भागलपुर कहलगांव अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किए.जिसमें उन्होंने बताए कि एकचारी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के मिलने पर एक अपराधी को देशी कट्टा सहित चार जिंदा कारतूस बरामद करने की सूचना दिए.
डीएसपी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार देर रात एकचारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला कि एक कुख्यात अपराधी चंद्रिका मंडल पिता गरीब मंडल साकिन-छोटी मोहनपुर थाना एकचारी जिला भागलपुर देशी कट्टा लेकर बड़ी मोहनपुर काली पुजा मेला में घुम रहा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। थानाध्यक्ष, एकचारी द्वारा प्राप्त सूचना के संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सूचित दिया गया और वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी हेतु टीम के साथ जैसे ही थानाध्यक्ष, एकचारी ग्राम बड़ी मोहनपुर पहुँचे तो बड़ी मोहनपुर मेला के तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। परन्तु बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम चंद्रिका मंडल पिता गरीब मंडल साकिन-छोटी मोहनपुर थाना एकचारी जिला भागलपुर बताया। पकड़ाये चंद्रिका मंडल का विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके दाहिने कमर में लुंगी के अन्दर छुपा कर रखा एक देशी कट्टा बरामद हुआ जिसका बैरल खोलने पर एक जिन्दा गोली लोड बरामद हुआ और उनके गला में एक काले रंग का बटुआ टंगा हुआ था जिससे 03 जिन्दा कारतूस, सैमसंग कम्पनी का एक मोबाईल और एक चिलम बरामद हुआ। इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट कि धारा के अन्तर्गत एकचारी थाना कांड सं0-52/24 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका मंडल का अपराधिक इतिहास पाया गया है। चन्द्रिका मंडल के विरूद्ध एकचारी थाना में कई कांड दर्ज है तथा आरोप पत्र समर्पित है।