फायरिंग कर अपराधियों ने लूटी किराना दुकान, दुकानदार को भी गोली मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। हर दिन खुलेआम अपराधिक घटना को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला छपरा का है। जहां अपराधियों ने फायरिंग कर एक किराना दुकान लूट ली। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखपुरा भट्ठी बाजार की है। जहां शुक्रवार की संध्या शिवानी किराना स्टोर की दुकान से अपराधयों ने गोलीबारी कर दुकान लूट ली।

वहीं दुकानदार ने जब विरोध किया तो दुकानदार को भी गोली मारकर घायल कर दिया। दुकान का गला तोड़कर पैसा निकाल कर फरार हो गये। घायल दुकानदार स्व० बबन प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटू बताया जाता है। गोलीबारी की घटना सुन स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीण आनन-फानन में घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। घायल व्यवसाई के बड़े भाई प्रकाश कुमार साह ने घटना के संदर्भ में बताया कि दुकान पर दोनों भाई थे। एक ग्राहक समान ले रहे था। अचानक एक बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान के सामने रुके। दो अपराधी तीन चार  हवाई फायिंगर करते हुए  दुकान में घुस गए। गोलीबारी से बाजार में अफरा-तफरी सी मच गयी। अपराधी गला में हाथ डालकर रुपया निकालने लगा। जिसका विरोध दुकानदार ने किया। जिसके बाद अपराधी ने जांघ में गोली मारकर गला में रखा सभी रुपया लूटकर फरार हो गया। सभी अपराधी मुंह में मास्क लगाए हुए थे। 20 से 25 वर्ष के उम्र के तीनों थे।

बताया जा रहा है कि अपराधी दुकान से तीस से चालीस हजार रुपये लूटक फरार हुआ हैं। अपराधियों के जाते ही व्यवसायियों की हुजूम जुट गई। घटना को सुन पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात में जुट गई। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुटे हुए थे। गोलिबारी कर दुकान लूटने की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश के साथ भय  व्याप्त है। दो दिन पूर्व अमनौर के व्यवसायियों ने सांसद से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। आये दिन अमनौर क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन बना गया है, लूट बलात्कार, छिनतई बराबर हो रही है।

छपरा से मनीष की रिपोर्ट

 

Share This Article