NEWSPR डेस्क। गिरिडीह में निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार के शिवाजी नगर के पास पुराने जीटी रोड के निकट से अपराधी एक्सिस बैंक का एटीएम मशीन ही उड़ा ले गए। घटना मंगलवार की देर रात करीब 12.20 की बताई जा रही है। एक्सिस बैंक के एटीएम में कितने नगद रूपये भरे थे, इसकी जांच में निमियाघाट थाना पुलिस जुटी हुई है। हालांकि मंगलवार की शाम को एटीएम में नगद रूपये डाले गए थे, वही कुछ घंटे बाद अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया।
दूसरी तरफ डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार का दावा है एटीएम मशीन को वाहन द्वारा लेकर भागने के क्रम में मशीन को बरामद कर लिया गया है और तीन अपराधी भी पकड़े गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त हुआ है। संभवतः इसी जब्त गाड़ी से एटीएम को अपराधी लेकर फरार हुए थे।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही डुमरी अनुमंडल की दो टीम सक्रिय हुई और टीम ने अलग अलग इलाके में छापेमारी कर एटीएम को बरामद करने के साथ ही तीन अपराधियो को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों की माने तो शिवाजी नगर के एक्सिस बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा में अपराधियों की करगुजारी कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर राहत की साँस ले रही है।