NEWSPR डेस्क। खानपुर प्रखंड के मुर्गियाचक गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी का बायां बांध सह मसीना रोसड़ा सड़क एक माह के अंदर दूसरी बार टूटी। इससे उस सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इसके चलते लोगो को आने जाने की समस्या उतपन्न हो गयी है। वही करीब एक माह से हो रही वारिस से एक बार फिर बूढ़ी गंडक नदी उफान होने से बाढ़ का खतरा भयग्रस्त कर दिया है। तो वही दूसरी ओर जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूटने की चिंता सताने लगी है।
अधिक वारिस होने से बूढ़ी गंडक नदी की जलस्तर लगातार बढ़ने को लेकर खानपुर प्रखंड की जनता ने बूढ़ी गंडक बांध की मरम्मती करने की मांग प्रखंड प्रसासन से की है। जिसपर बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ रंजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बड़ीबाग रैनी से लेकर त्रिमुहानी रजवाड़ा तक बूढ़ी गंडक बांध की मुआयना कर जर्जर बांध को मरम्मत कराने की बात कही ताकि बांध टूटने से बच सके।
विदित हो कि उसी जगह विगत माह के 29 मई को भी भारी बारिस में आधा बांध पानी की धारा में बह गया था।जिसके बाद आनन फानन में ईंट का टुकड़ा व मिट्टी से भर कर कामचलाऊ कार्य कर आवागमन शुरू कर दी गई थी।