कटिहार रेल मंडल अंतर्गत मीनापुर रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के मीनापुर रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।अज्ञात व्यक्ति का शव 15 घंटे तक पड़ा रहा।
लोगों की सूचना पर पहुंची बारसोई आर पी एफ के T N मिश्रा घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए और शव की निगरानी करने लगे। वही जब शव का पोस्टमार्टम करने की बात आई तो जीआरपी ने लोकल थाना का हवाला देते हुए शव को छोड़ दिया। वही बलिया बेलौन थाना का कहना है हमारा कार्य क्षेत्र से बाहर है और घटनास्थल पर भी नहीं पहुंचा। एक दूसरे का कार्यक्षेत्र होने को लेकर कहा सुनी होती रही।15 घंटे के बाद जीआरपी बारसोई के थाना अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा।इस मामले में जीआरपी कॉन्स्टेबल सासाराम ने बारसोई के थाना अध्यक्ष ने बताया रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा हुआ था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा जा रहा है. शव की पहचान नहीं हुई है. पहले कहीं भी ट्रैक पर शव मिलता था तो जीआरपी हैंडल करती थी, लेकिन अब नया सर्कुलर आ गया है कि आउटर सिग्नल के बाहर कहीं भी शव मिलेगा तो उसे लोकल थाना देखेगी. इसका पत्र भी वरीय अधिकारियों के पास भेजा गया है।वही इस मामले में जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस कुछ भी कहने से कतराते रहे।