भागलपुर के क्षेत्रीय गुण नियंत्रण एवं जैव नियंत्रण प्रयोगशाला की गुणवत्ता की निरीक्षण करने फरीदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त वैज्ञानिक डॉक्टर रविंद्र यादव एवं निदेशक अगामी पन्द्रह अप्रैल को भागलपुर पहुंचेंगे।
जहां भागलपुर के प्रयोगशाला का लैब टेस्ट के बाद विश्लेषण कर क्षेत्रीय गुण नियंत्रण प्रयोगशाला का भागलपुर में स्थापित किया जाएगा वहीं पटना के बजाय यूरिया, पोटाश, डीएपी जैसे खादो की जांच अब भागलपुर के प्रयोगशाला में होगा जिससे भागलपुर सहित अन्य जिलों में आए खाद्यों की कालाबाजारी पर जहां अंकुश लगेगी। वहीं खाद्यों की गुणवत्ता की जांच पटना के बजाय भागलपुर में ही होगी.