भोजपुर के दियारा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, मुख्य सरगना विदेशी राय गिरफ्तार, बिहार STF ने पुलिस की मदद से पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क  भोजपुर के दियारा का आतंक और डबल मर्डर हत्याकांड का मुख्य सरगना विदेशी राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर विदेशी राय को पकड़ा। विदेशी राय उर्फ अमरीश राय भोजपुर जिले के दियारा का कुख्यात माना जाता है। इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों में खुलासा होने की उम्मीद भी है।

बता दें कि 22 जनवरी को वर्चस्व की लड़ाई में 2 लोगों की जान कोईलवर बालू घाट पर गई थी। विवाद बालू के अवैध खनन को लेकर हुआ था। जिसमें दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई थी। इस घटना के दौरान विदेशी राय और उनके गैंग ने लगातार फायरिंग कर पूरे इलाके को थर्रा दिया था। इस घटना के दौरान लगभग 100 राउंड फायरिंग की भी बात सामने आई थी। वहीं घटना के बाद बालू के खूनी खेल का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई थी और प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठने लगे थें। विदेशी राय को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती हो गई थी। भोजपुर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और कुख्यात विदेशी राय को पकड़ लिया गया। बिहार एसटीएफ की टीम ने भोजपुर पुलिस के सहयोग से कुख्यात वंचित अपराधी विदेशी राय उर्फ अमरीश राय को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि विदेशी राय से फिलहाल पूछताछ की जा रही है जिससे इसके साथी का भी पता चल सकें। वहीं बताते चलें कि जुर्म की दुनिया में इसने 2012 में कदम रखा था और देखते ही देखते हैं इसमें कई वारदात को अंजाम दिया और विदेशी राय से कुख्यात विदेशी राय बन गया । 2012 में दर्ज हुए केस 144/384 भारतीय दंड विधान और अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम संबंधित था।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article