मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर घाटों पर दिखी विशेष तैयारी

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर मे आज से सोझी गंगा घाट में होने वाले प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जहां घाट में नाव सहित एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी और व्यापक संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मालूम हो की मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन का अपना एक महत्व है । और मुंगेर जमालपुर की लगभग 50 से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन मुंगेर के सोझी गंगा घाट पे दो दिनों तक लगातार होते रहता है ।

इस कारण इस गंगा घाट पे जिला प्रशासन की विशेष व्यवस्था रहती है। जहां जिला प्रशासन के अनुसार शाम होने ही व्यापक स्तर पर लाइटिंग की तो व्यवस्था रहती ही है। घाटों में सुरक्षा को ले एसडीआरएफ , जिला आपदा विभाग के गोताखोर सहित भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं जब प्रतिमा घाट पे पहुंचती है तो वहां कई नाव की व्यवस्था , एफआरसी वोट की वहां तैनाती की गई ।है साथ ही भीड़ घाटों तक न पहुंच पाए इसके लिय घाटों पे आने वाले मार्ग को बैरिकेटिंग कर दिया गया। जहां से सिर्फ प्रतिमा और कुछ मेंबर ही घाट तक पहुंच पाएंगे ।

Share This Article