खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी जगहों का किया निरीक्षण

Patna Desk

भागलपुर,आज दो मई को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा ‘‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025‘‘ के क्रम में तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु चिन्हित स्थल एवं बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात् भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत आने वाले खिलाड़ियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया इसके पश्चात् खिलाड़ियों के लिए चिन्हित सभी होटल का निरीक्षण किया.

खिलाड़ियों के आगमन से पहले पूरे शहर के दीवारों पर खेल से संबंधित चित्र उकेरे गए हैं, खेल में मूलभूत सुविधाओं से लेकर अवसान व भोजन पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जब तक भागलपुर के सैंडल कंपाउंड मैदान में खेलो इंडिया गेम का आयोजन होता रहेगा तब आम जनों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा, हालांकि जिलाधिकारी ने किस खेल का आनंद लेने के लिए खिलाड़ियों को शहर वासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की बात कही है, उन्होंने कहा भागलपुर के गर्व की बात है जहां दो-दो नेशनल गेम भागलपुर को करने के लिए मिला है उन्होंने कहा यहां के खिलाड़ियों के लिए यह अच्छी उपलब्धि है वह नामचीन बड़े-बड़े खिलाड़ियों से रूबरू हो सकेंगे.

Share This Article