औरंगाबाद,जिले में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।जहां घर में सभी परिवार व रिश्तेदार शादी के खुशी में झूम रहे थे।घर में गीत की आवाज व मिठाई की सोंधी सुगंध सुनाई दे रही थी ,लेकिन उस खुशी पर नजर लग गया ,हुआ यह कि जिस दूल्हा का कल यानी कि 29 अप्रैल को तिलक आने वाला था उसी दूल्हा का मौत घर में साफ सफाई के दौरान हो गया।
पूरा मामला बा थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव की है।हुआ यह कि दूल्हा कृष्ण कुमार पिता सुरेश सिंह ने घर में साफ सफाई कर रहा था,तभी अचानक उसका पैर सीढ़ी से फिसल गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए बैगर घर को लेकर चले गए।इधर दूल्हे की मौत की खबर गांव वालों को मिली वैसे ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया।