NEWSPR डेस्क। कहते है न कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है और अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है ।कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखलाया है मोतिहारि के कल्याणपुर के गाँव के रहने वाले एक वाहन मालिक ने । अपनी आंखों में कई सपने संजोये इस शख्स ने अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए एक सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी ओर सोचा था कि लग्न व अन्य कार्यो में इस गाड़ी को चलाकर अपनी जीविका का साधन बनाएगा लेकिन उसकी ये मंशा पूरी नही हो सकी और कर्ज पर लिए गए गाड़ी का किश्त भी नहीं भर सका। फिर काफी सोच समझ कर एक दिन उसे ये तरकीब सूझी की क्यो न इस गाड़ी को कुछ नया लुक दिया जाय जिससे उसकी गाड़ी चलने लगे ।फिर क्या था उसने काफी सोच समझ कर ये निर्णय लिया कि क्यो न इस गाड़ी को हैलीकॉप्टर ही बना दिया जाय। फिर क्या था उसने इसके लिए वहीं के एक मिस्त्री से संपर्क किया व कई महीनों की अथक प्रयास व जुगाड़ तकनीक का उपयोग करते करते बना डाला हैलीकॉप्टर वाली दूल्हा गाड़ी।
जी हां हैलीकॉप्टर वाली जुगाड़ गाड़ी जिसे बनाने में भले ही उसे हज़ारों हज़ार रुपये दोबारा खर्च तो किया हो। लेकिन कई महीनों तक मेहनत कर वो इस कार को हैलीकॉप्टर गाड़ी तैयार कर दिया। कार को वो इस तरह से तैयार किया है, मानों वो कार नहीं हैलीकॉप्टर हो। हैलीकॉप्टर जैसा लुक और हैलीकॉप्टर जैसे पंखे। हैलीकॉप्टर जैसा ही नाचने व आवाज़ करने वाला उसके पंखे व डायना।देखकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन चम्पारण के इस प्रतिभा को आजतक जिसने भी देखा व हतप्रभ है। आश्चर्यचकित है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है । आज आलम ये है कि इस गाड़ी का डिमांड लग्न में काफी अधिक है और ज्यादातर दूल्हे इस हैलीकॉप्टर पर अपनी बारात ले जाना चाहते हैं ।
कहते है न कि सभी दूल्हों की ये सोच होती है कि वो भी अपनी दुल्हनिया को शाही तरीके से और हवाई जहाज से लाये, लेकिन हैलीकॉप्टर तो हैलीकॉप्टर होता है भाई ,,उसका भाड़ा चुकाना बड़े-बड़े लोगो के बस की बात नहीं। लेकिन चम्पारण के दूल्हों का ये सपना अब सपना नहीं रहेगा क्योंकि अब मेड इन चम्पारण हैलीकॉप्टर तैयार है। वो भी पूरी तरह सज धज कर। अब आप अपने सपने की राजकुमारी यानी अपनी दुल्हनिया को हैलीकॉप्टर से अपने द्वार ला सकते है क्योंकि कम खर्च पर दूल्हे की शान की सवारी यानी हैलीकॉप्टर वाली गाड़ी तैयार है, आपकी दुल्हनिया को लाने व आपके सपनो को साकार करने के लिए।
मोतिहारी से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट…