पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित कर जान मारने की धमकी, लाखों रुपये की छिनताई

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित करते हुए जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में पिडित महिला जनित ने बताया कि हमारी शादी चार साल पुर्व कोलगामा गांव के रहनेवाले फिरोज खान के पुत्र गुलफराज से हुई है.

जो बाल बच्चा नहीं होने पर पति गुलफराज,ससूर फिरोज,सास रैहाना,देवर सलफराज के द्वारा बार बार मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देते दिया है और हमारे पास में रखे 1 लाख दस हजार रुपए नगद और सोना,चांदी जैवर लगभग एक लाख पचास हजार रूपए की छिनताई कर घर से बाहर कर दिया और बार बार ससुराल से दहेज की मांग करते हैं नहीं देने पर प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है,इस घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुटी.

Share This Article