भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित करते हुए जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में पिडित महिला जनित ने बताया कि हमारी शादी चार साल पुर्व कोलगामा गांव के रहनेवाले फिरोज खान के पुत्र गुलफराज से हुई है.
जो बाल बच्चा नहीं होने पर पति गुलफराज,ससूर फिरोज,सास रैहाना,देवर सलफराज के द्वारा बार बार मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देते दिया है और हमारे पास में रखे 1 लाख दस हजार रुपए नगद और सोना,चांदी जैवर लगभग एक लाख पचास हजार रूपए की छिनताई कर घर से बाहर कर दिया और बार बार ससुराल से दहेज की मांग करते हैं नहीं देने पर प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से बाहर कर दिया है,इस घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुटी.