दूसरी शादी करने जा रहा था पति,मौके पर पहली पत्नी ने पहुंचकर बिगाड़ दिया खेल, फिर हुआ…

Patna Desk

भागलपुर जिले में पहली पत्नी रहते हुए पति दूसरी शादी कर रहा था मौके पर पहली पत्नी पहुंचकर पति का खेल ही बिगाड़ दिया। मामला भागलपुर जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी पश्चिम टोला गांव का है जहां पर दूल्हा मनोज पंडित अपने दूसरे साथी रचाने के लिए बारात लेकर शादी करने के लिए लड़की वालों के यहां पहुंचने वाले थे इतने में मनोज की पहली पत्नी शेखा देवी अपनी मां के साथ लड़की के घर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया पिरपैती बाराहाट के हरदेव चौक के रहने वाले मनोज पंडित झारखंड मेहरवा की रहने वाली शेखा देवी के साथ किया था लेकिन दोनों पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था दोनों के बीच आपसी सुलह समझौता नहीं हुआ तो मामला कोर्ट पहुंच गया दोनों का मामला अभी कोर्ट में चल ही रहा था.

इसी बीच मनोज का पिता बासुकी पंडित अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बिना तलाक के ही दूसरी लड़की के साथ शादी फाइनल किया और बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंच गया मनोज के परिजनों ने दूसरी शादी करने के लिए लड़की वालों से पहले शादी की बात को छुपा कर रखा इसके बाद शादी का दिन भी फाइनल हो गया और आज ही बारात लेकर आने वाला था। लड़की के परिवार वालों ने बारात के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी लड़की वालों के यहां वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गया था लड़की को हल्दी और मेहंदी लगाई जा रही थी जिस समय लड़की को मेहंदी रचाई जा रही थी इसी बीच मनोज की पहली पत्नी शिखा का एंट्री लड़की वालों के यहां हो जाती है इसके बाद तो मानो बिन बादल ही बारिश हो जाती है.

Share This Article