बेटा नहीं पैदा होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की ह/त्या, दो मासूम बेटी के साथ परिजनों ने पुलीस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार!

Patna Desk

गया जी के जनकपुर मोहल्ले में रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता निशा कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत 16 जून 2025 को उसके ससुराल जनकपुर में हो गई। मृतक निशा के परिजनों ने निशा के पति अभिषेक, देवर गोलू और उसके साथ ससुर पर केवल बेटी पैदा करने और दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.


नालंदा जिले के लहरी थाना क्षेत्र के मयूरिया मोहल्ले की रहने वाली निशा की शादी सन 2015 में गया के जनकपुर मोहल्ला निवासी अभिषेक के साथ हुई थी। शादी में 12 लाख रुपए खर्च हुए शादी के कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा। निशा की दो बेटियां हुई तब से निशा के पति अभिषेक और उसके ससुराल वाले लड़का ना पैदा होने के लिए शराब पीकर निशा को प्रताड़ित करने लगे और रुपए की मांग करने लगा।ससुराल पक्ष के द्वारा समय-समय पर रुपए भी दिए गए अचानक 17 जून को निशा के देवर गोलू ने मोबाइल पर सूचना दिया कि निशा ने जहर खा ली है वह मेडिकल में भर्ती है। निशा के परिजन जब गया पहुंचे तो निशा की लाश मिली। गले पर गहरा काला निशान था, कपड़े फटे थे, शरीर पर चोट के निशान भी थेl ससुराल वालों ने एक चिट्ठी दिखाई जिसे ससुराल वालों ने सुसाइड नोट बताया। भाई सरवन ने बताया कि चिट्ठी फर्जी है निशा की लिखावट नहीं है। निशा के परिजनों का कहना है कि यह साजिश ह उनका दावा है कि निशा को उसके पति और ससुराल वालों ने हत्या, बेटा ना पैदा करने और दहेज के लिए कर दी है घटना के बाद आरोपी पति अभिषेक परिवार सहित फरार है।घटना के इतने दिन बीतजाने के बाद भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। निशा के बच्चों ने बताया पापा शराब पीकर मां को मारते थे मां को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पापा मारते रहे जिसका एक वीडियो भी वायरल है मृतक मिश्रा के परियों को पुलिस द्वारा केवल आश्वासन दी जा रही है।

Share This Article