भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मे भाई ने ही अपनी बहन के घर का ताला तोड़ कर स्कूटी समेत लाखों का जेवरात चुरा कर फरार हो गया.
जी हाँ हम बात कर रहे है बहादुरपुर के श्रेया रानी की जिसके घर से उसके ही भाई नितिन कुमार निर्मल ने जो पेसे से टीचर है वो अपनी बहन के घर का ताला तोड़ कर स्कूटी समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया. यही नही नितिन ने अपनी बहन के घर का बिजली पानी का कनेक्शन भी काट दिया है . अँधेरे मे कष्ट भरी जीवन को जीने को विवस है श्रेया एवं उसके बच्चे श्रेया ने औद्योगिक थाना पुलिस पर मामले की लीपा पोती करने का भी आरोप लगाई है.