भगवामय हुआ सबसे लंबा कांवरिया पथ, सावन मे अजगैबीनाथ धाम से उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Jyoti Sinha

भागलपुर,सावन की पावन बेला में सबसे लंबा कांवरिया पथ अब पूरी तरह भगवामय हो चुका है “बोल बम” के जयघोष से गूंजते इस पथ पर श्रद्धा, विश्वास और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सावन के दूसरे दिन अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में पवित्र स्नान किया और कांवर में गंगाजल भरकर बैद्यनाथ धाम की ओर पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं।

श्रद्धालु ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष करते हुए एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं यात्रा का पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति से भर चुका है ढोल-नगाड़े, शंखनाद और भजन-कीर्तन से वातावरण में गूंज उठी है शिवभक्ति आज के दिन खास बात यह रही कि अधिकतर कांवरिये ऐसे हैं जो सोमवार और मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जल अर्पण करेंगे। शिवभक्तों के उत्साह और उमंग को देखकर लगता है कि यह कांवर यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक भक्ति यात्रा है जो मन, तन और आत्मा को शिव में समर्पित करती है श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा और मूलभूत सुविधाओं का भी प्रशासन की ओर से विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, जहां कांवरियों को आराम, जलपान और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।कांवर पथ पर बढ़ते कदमों के साथ ही दिख रहा है कि कैसे आस्था किसी भी कठिनाई को पार कर आगे बढ़ती है युवा से लेकर बुजुर्ग तक, हर आयु वर्ग के श्रद्धालु पूरे समर्पण के साथ इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो सावन की इस पावन धारा में श्रद्धा की यह अनूठी मिसाल न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाती है, बल्कि सामाजिक एकता, सहयोग और आत्मिक ऊर्जा का भी प्रतीक बन चुकी है.

Share This Article