देश और दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। गुरूवार को बिहार में कोरोना के कुल 478 नए मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 10683 हो गई है। इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग गुरूवार को दो अपडेट जारी करते हुए बताया कि बिहार में 478 नए मरीज मिले हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग अपने दूसरे अपडेट में 290 मरीज मिलने की पुष्टि की। विभाग ने बता कि 290 मरीजों में से अररिया से 1, अरवल से 1, औरंगाबाद से 13, बेगुसराय से 4, भागलपुर से 21, भोजपुर से 12, बक्सर से 1, दरभंगा से 5, पूर्वी चम्पारण से 3, गया से 7, गोपालगंज से 26, कैमूर से 11, कटिहार से 2, किशनगंज से 6, मधुबनी से 8, मुंगेर से 2, मुजफ्फरपुर से 13, नालंदा से 34, नवादा से 2, पटना से 61, पूर्णिया से 2, रोहतास से 9, सहरसा से 2, सारण से 4, शेखपुरा से 1, सीतामढ़ी से 2, सीवान से 10, सुपौल से 1, वैशाली से 23, पश्चिमी चम्पारण से 2, (अन्य-1 सैम्पल किशनगंज में लिया गया था) मरीज मिले हैं।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को अपने पहले अपडेट में बताया था कि 188 नए मरीज किन जिलों से मिले हैं उसकी पूरी लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट के अनुसार मिले 188 नए मरीजों में से अररिया से 3, औरंगाबाद से 17, भागलपुर से 7, भोजपुर से 1, गया से 2, गोपालगंज से 3, कैमूर से 1, किशमगंज से 1, मधेपुरा से 1, मधुबनी से 7, मुंगेर से 1, मुजफ्फरपुर से 39, नालंदा से 7, नवादा से 13, पटना से 64, रोहतास से 4, शेखपुरा से 3, शिवहर से 1, सुपौल से 2, पश्चिमी चम्पारण से 11 मरीज मिले थे।