सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता हुई बैठक

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ संयुक्त बैठक करते हुए विद्यालयों में हो रही समस्या के बारे में अवगत करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने मिडिया को बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ संयुक्त बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और कहा कि, सभी अपने अपने विद्यालय में भवन जर्जर, पानी की समस्या सहित और कोई समस्या है तो उसे लिखकर जल्द से जल्द दे ताकि विभाग को भेज कर सारी समस्या का निदान जल्द किया जाएगा कि बात कही/इस दौरान सुल्तानगंज प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

Share This Article