NEWSPR डेस्क। पटना में थाने से महज चंद कदम की दूरी पर हाइवे से दिनदहाड़े 10वीं क्लास की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। कार में सवार नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में छात्रा को गाड़ी के अंदर खींच लिया। इसके बाद छात्रा को दानापुर की ओर लेकर भाग निकले। यह सब तब पता चला, जब छात्रा खुद ही थाना तक पहुंची। इसके बाद छात्रा ने पुलिस को पूरा वाकया विस्तार से बताया।
पटना में हाइवे से दसवीं की छात्रा का अपहरण। प्रतीकात्मक तस्वीरमिली जानकारी के अनुसार पटना-आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। मनेर थाना के चंद कदमों की दूरी पर ही बीएसएनएल कार्यालय के समीप से बुधवार की सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा का कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया। कुछ देर बाद छात्रा को अपराधियों ने बेहोश हालत में दानापुर से आनंद बाजार के समीप छोड़कर भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा प्रति दिन की तरह सुबह के साढ़े सात बजे मनेर में अपने घर से पैदल ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होते जमुनीपुर चर्च स्थित अपने विद्यालय जा रही थी। जैसे ही थाने से आगे बीएसएनएल कार्यालय के समीप वो पहुंची कि चार पहिया वाहन सवार नकाबपोश अपराधियों ने उसे वाहन की अंदर खीं’चा और पटना की ओर ले भागे।
बकौल छात्रा वाहन में खींचने के बाद उसके नाक पर रुमाल रख कर उसे बेहोश कर दिया। लगभग आधे घंटे के बाद जब होश आया तो उसने खुद को दानापुर आनंद बाजार के समीप रास्ते पर पायी। इसके बाद उसने पास के एक निजी विद्यालय में जाकर वहां पढ़ने वाली सहेली को पूरी बात बताई। इसके बाद उक्त विद्यालय के बस चालक ने छात्रा के पिता को इसकी जानकारी दी। छात्रा के पिता खुद भी एक स्कूल में शिक्षक हैं। इसके बाद वे अपनी बेटी को लेने पहुंचे। पूरा मामला जानने के बाद वे बेटी को लेकर थाना पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जिस वक्त मामला थाने पहुंचा, उस वक्त एएसपी अभिनव धीमन एक मामले को लेकर थाने पहुंचे थे। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जाए। उन्होंने छात्रा और उसके पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।