NEWSPR डेस्क। भागलपुर रेल पुलिस के द्वारा एक बार फिर से लापरवाही देखने को मिली है। जहाँ बीते कल सुलतानगंज भागलपुर रेल खंड के पटेल नगर गांव के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मृतिका की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद दूधैला गांव निवासी दिलीप मंडल की पत्नी अशोका देवी के रूप में हुई थी। वही आज रेल पुलिस के द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेल थाने से भेजा जा रहा था, लेकिन रेल पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई।
मृतक महिला के शव को दो लोगों को सौंप दिया गया, कि वह शव का पोस्टमार्टम कराएं। वही दोनों व्यक्ति शव को ठेले पर ही लेकर पोस्टमार्टम के लिए निकल गए। रेल पुलिस ने एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं की और दो लोग ठेला पर शव लेकर जाते नजर आए वही लोग का कहना था कि इन्हें इस काम के लिए 5 हजार रुपए मिलते हैं वही जब रेल पुलिस ठेला पर शव ले जाने वाले को इतने पैसे दे रही है तो एंबुलेंस की व्यवस्था क्यों नहीं कर पाई, यह सवाल खड़े हो रहे हैं।