मुंगेर विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. संजय कुमार ने मुंगेर विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति के रूप में संभाला पदभार

Patna Desk

मुंगेर विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो. संजय कुमार ने मुंगेर विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति के रूप में गुरुवार को अपना पदभार संभाला। इससे पहले उन्होंने शक्ति पीठ चंडिका स्थान में पूजा-अर्चना की तथा इसके बाद वे विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां कुलसचिव कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सिंडिकेट हाल में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व मौजूद प्राचार्यों के साथ पहली औपचारिक बैठक की तथा एक-एक कर सभी से परिचय प्राप्त किया। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं एमयू के बारे में पूरी जानकारी ले चुका हूं।

उन्होंने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षा समारोह छह मार्च को संपन्न कराया जाएगा। इसकी तिथि निर्धारित की जा चुकी है। न्यायालय के निर्देशानुसार 12 फरवरी से पहले हर हाल में सीनेट की बैठक संपन्न करा लिया जाना चाहिए। ऐसे में 31 जनवरी से पहले बजट तैयार कर सिंडिकेट व सीनेट की बैठक संपन्न करा ली जाएगी। कुलाधिपति का एमयू के प्रति रूख सकारात्मक है। उन्होंने एमयू को हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया है। मुंगेर विश्वविद्यालय को छह वर्षों में अपनी जमीन नहीं मिल पाई है और न ही अपना भवन ही बन पाया है। इस मुद्​दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि छह वर्ष में जो काम नहीं हुआ वह अब पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले छह मार्च को एमयू का दीक्षा समारोह संपन्न कराना है। इसके बाद प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों की प्रोन्नति का काम पूरा किया जाएगा तथा इसके बाद दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

Share This Article